
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ – रायगढ़। कुमारी खुशी पटेल पीएम श्री सजेस घरघोड़ा को कलेक्टर कार्तिकेय गोयल द्वारा सम्मान।
रायगढ़ / पीएम श्री सजेस घरघोड़ा की मेधावी छात्रा कुमारी खुशी पटेल पिता श्री कन्हाई लाल पटेल माता श्रीमती गीता पटेल( शिक्षक ) ने 585 अंक( 97.5 %)प्राप्त कर छत्तीसगढ़ हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के टॉप 10 मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं अन्य गढ़मान्य अतिथियों की उपस्थिति में कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल के द्वारा टॉप 10 स्थान प्राप्त करने हेतु कुमारी खुशी पटेल को उसके परिवार एवं शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया साथ ही उनके द्वारा खुशी के भविष्य की मंगल कामनाएं एवं आगे ऐसे ही सफलता प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास करने हेतु कहा गया ।इस सम्मान से विद्यालय परिवार अत्यंत हर्षित है एवं प्राचार्य श्री संजय पंडा एवं विषय शिक्षकों के साथ ही विद्यालय परिवार की पूरे शिक्षकों के द्वारा छात्रा कुमारी खुशी पटेल की मेहनत पर हार्दिक बधाई दी है। प्राचार्य श्री संजय पंडा जी के द्वारा कहा गया कि कु. खुशी पटेल के द्वारा यह सम्मान प्राप्त कर पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव की बात है और यह प्रयास हम लगातार आगे भी करते रहेंगे।