
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
छत्तीसगढ़ – रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड के अंदर दिनदहाड़े दो गुट के युवक आपस में भिड़े…
जमकर चला लात, घुसा और बेल्ट…
रायगढ़/ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड के अंदर दिनदहाड़े चूड़ा,डंडा,बेल्ट से मारने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 4 :45 pm के आसपास दो गुटों के युवकों में पूर्व रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की गई है। जिसमे मार्शल गुट और प्रेम गुट की इस लड़ाई में प्रेम सारथी नमक युवक पर डंडे और बेल्ट से हमला करना बताया जा रहा है। सूत्रो ने बताया कि दोनो गुट के युवकों का पुराना रंजिश है और बेल्ट, डंडा और चूड़ा से आज मारपीट की घटना कारित हुई है। दोनो पक्षों द्वारा जूटमिल थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराया है। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।