ताज़ा ख़बरें

  रा.उ.मा.वि. हाउसिंग बोर्ड मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 

रा.उ.मा.वि. हाउसिंग बोर्ड मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यशाला का हुआ आयोजन⋅

  • पाली 7 मार्च । शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित सेठ मुरलीधर जमनादास वारदान वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का हुआ आयोजन । जिसमे वार्ताकारो ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।

मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम मे संस्थाप्रधान शांति चौहान ने कहा कि बेटिया तो अनमोल होती है जो किस्मत वालो के घर मे पैदा होती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली के कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने बालिकाओ एवं महिला शिक्षकों को कन्या भूण हत्या,मुखबिर योजना,भूण लिंग रोकने की शपथ दिलवाई । जिला हब एम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन से जेण्डर स्पेशलिस्ट राजश्री द्वारा गुड एवं बेड टच के बारे में बताया की अच्छा स्पर्श शारीरिक संपर्क को संदर्भित व बच्चे को सुरक्षित, आरामदायक और प्यार महसूस कराता है। अच्छे स्पर्श के गले लगाना, हाथ मिलाना, पीठ थपथपाना और हाई-फाई शामिल है। यह स्पर्श माता पिता देखभाल करने वाले या भरोसेमंद व्यक्तियो द्वारा दिए जाते है। बुरा स्पर्श भी शारीरिक संपर्क शामिल होता है जो बालिकाओं को असहज, हारा हुआ सा महसूस कराता है। जैसे धक्का देना या शरीर के निजी अंगो को अवांछित रूप से हो सकता है। जब कोई आपकों गलत तरीके से छुता है तो उस व्यक्ति आपको यह पसंद नही है और आप नही चाहते कि कोई आपको छुए, जल्दी से दूर हो जाए जिस पर आपको भरोसा हो माता पिता, रिश्तेदार, शिक्षक या डॉक्टर को जानकारी दे। इसके साथ ही उसकी शिकायत चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 टोल पर भी शिकायत कर सकते है। इस मौके पर जूंजाराम पटेल,  जया करमचंदानी, दर्शना शेखावत, तेज कंवर राठौड़ रेखा हाटडिया,  स्नेहा चौधरी,  मंजू बालोटिया समेत स्टाफ मौजूद रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!