
धोरीमन्ना – व्हाट्सएप ग्रुप के सहयोग से आज गौ भक्तों ने आदर्श लुखू मे श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम गौशाला की रखी नींव
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना तहसील में आदर्श लुखू गांव में सभी ग्राम वासियों ने मिलकर गौशाला नाम का ग्रुप बनाकर सहयोग प्राप्त करके आज 6 मार्च गुरुवार को शुभ मुहूर्त में गौशाला की नींव रखी।
गायों के प्रती गौ भक्तो का प्रेम देखकर हर लोग आज गौ भक्तो की प्रशंसा कर रहे हैं युवाओं व ने मिलकर एक बीड़ा उठाया है वह बीड़ा सफल होने जा रहा है सभी ग्राम वासियों ने सभी गौ भक्तों का आभार व्यक्त किया।