
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
पवित्र रमजान माह की शुरुआत, मस्जिदों मे की गई सजावट दिखा उत्साह का माहौल।
बड़ोद रविवार 2 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है इसको लेकर मुसलिम समाज मे खासा उत्साहऔर उल्लास देखने को मिल रहा हे,नगर मे
मस्जिदों को समाजजनों द्वारा आकर्षक विध्युत् सज्जा के साथ सजाया गया है रविवार 2 मार्च से रमजान के महीने की पहले रोजे से शुरूवात हुई आपको बता दे
कि मुसलिम समाजजनो के लिए सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र महीना शुरु होते हि समाज जन सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले पानी या भोजन ग्रहण नहीं करते
हे,शाम को सूर्यास्त के बाद रोजा इफ्तार किया जाता है मुस्लिम समाज इस महीने इबादत करता है मुस्लिम
समाज जन द्वारा देश के लिए सुख सम्रधी की दुआ मांगी जा रही हैं। रमजान में रात्रि में एक विशेष नमाज तरावीह पड़ी जाती हैं।
नगर मे पूरे माह शहरी इफ्तारी की रौनक रहेगी