ताज़ा ख़बरें

थाना खालवा द्वारा 07 साल से फरार 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना खालवा द्वारा 07 साल से फरार 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 27 फरवरी 2025 पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा स्थाई, गिरफ्तार एवं फरारी वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर निर्देशन में थाना प्रभारी खालवा निरक्षक जगदीश सिंह सिंधिया के नेतृत्व में न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 234/18 अपराध क्रमांक 286/18 धारा 379,34 भादवि के फरार आरोपी हिरालाल वल्द गोविंद उम्र 26 साल  चिकतलाई थाना खालवा को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 27.02.25 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय न्यायालय खंडवा के प्रकरण क्रमांक 234/18 अपराध क्रमांक 286/18 धारा 379,34 भादवि के फरार आरोपी हिरालाल वल्द गोविंद उम्र 26 साल  चिकतलाई थाना खालवा का स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसे 07 साल पश्चात थाना प्रभारी निरी. जगदीश सिंह सिंधिया के नेतृत्व में उनि भुवन वासकले, सउनि रमेश ठाकुर, आर. 733 गोरी शंकर द्वारा आरोपी को गिर. किया गया। जिसे दिनांक 27.02.25 को माननीय न्यायालय खंडवा पेश किया जाकर वारंट तामील किया गया है। जहां से आरोपी को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह सिंधिया, उनि भुवन वासकले, सउनि रमेश ठाकुर, आर. 733 गोरी शंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!