क्राइमभोपाल

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा गांजा तस्कर को पंद्रह किलो गांजे के साथ पकड़ा एक आई फोन भी जप्त

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सूचना मिली कि सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल में एक हठ्ठा कट्टा लड़का ट्राली बैग लिये है। जिसमें गांजा है। किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम बताये स्थान एमपी नगर के पास पहुँचे जहाँ पर एक लड़का अपने पास वाईन रंग का ट्राली बैग लिये खड़ा दिखा। जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, उससे उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम उम्र 24 साल निवासी ग्रीन सिटी सरसवा अर्जुनगंज लखनऊ उत्तरप्रदेश वर्तमान में धोबी घाट बैरागढ में किराये के मकान में रहता है। उसके पास मिले ट्राली बैग को खोलकर चेक किया बैग के अंदर टेप से लिटपे 7 पैकेट मिले पैकेटो के संबंध में पूछने पर पैकेटो के अंदर मादक पदार्थ गाँजा होना बताया आरोपी के पास से मिले गांजे का कुल वजन 15.050 किलो था एवं उसके पास एक आई फोन भी जप्त किया गया। लगभग 2,30,000 रुपये का सामान जप्त किया गया। आरोपी पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!