अन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौली

प्रधानमंत्री ग्राम विकाश योजना इन apk pdf लिंक न खोले

पीडीऍफ़ पर टच करते ही व्हाट्सअप हैक हो रहा है


  1. त्रिलोक न्यूज़ चंदौली मुकेश शर्मा संवाददाता चंदौली – साइबर क्राइब के बढ़ती घटना कम होने का नाम नहीं ले पा रही है लाख जागरूकता सूचना प्रसारित होने के बाद भी लोग ठगे जा रहे है! एक pradhanmantri Gram vikash yojana in. Apk का पीडीऍफ़ ग्रुप मे आ रहा है और जैसे से पीडीऍफ़ को टच किया जाता है तुरंत व्हाट्सअप हैक हो जा रहा है और मोबाइल प्लेस्टोरे मे व्हाट्सअप रिसेटिंग मे चली जा रही है और लोगो की व्हाट्सअप की सारा डेटा हैक हो रहा है और फ़ोन नंबर पर आपका सिक्योरिटी कोड चेंज करने की मेसेज भेजी जा रही है ज़ब तब खेला समझ मे आ पाए तब तक अकाउंट से पैसा कट जा रहा है!
  2. अरंगी गाँव निवासी अनिल जायसवाल ने बताया की मेरे व्हाट्सप्प पर पीडीऍफ़ आया और पीडीऍफ़ को खोला तो मेरा व्हाट्सअप हैक हो गया और 980 रुपया तुरंत खाते से कट गया और ग्रुप मे मैसेज अपडेट हुवा की अनिल जायसवाल द्वारा आपको मेसेज भेजा गया है ऐसे मे जितने लोग पीडीऍफ़ लिंक को टच करते है उनके नाम से मैसेज ग्रुप मे शो कर रहा है और लोग अपने जाने पहचाने मित्रो का नाम देखकर पीडीऍफ़ टच कर रहे है और ठगे जा रहे है! इस पीडीऍफ़ को कोई भी ब्यक्ति टच न करे सरकारी योजना के नाम से मैसेज देखकर लोग भ्रमित हो रहे है ये साइबर चोरो की बहुत बड़ी साजिश है ऐसे मे अपने खाता से पैसा कटने पर अपसोस कर रहे है! सूचना को अपने मित्रो रिस्तेदारो जानने वालो को जागरूक करे ताकि बाकि लोग साइबर फ्रॉड की शिकार न हो सके!
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!