बदरवास। के ग्रामीण क्षेत्र बड़ोखरा मै सरकारी विद्यालयों की हलत बेहद खराब है विद्यालयों का समय पर न खुलना छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वार्षिक परीक्षा नजदीक आने वाली जिस का सीधा असर बच्चों के एग्जाम पर पड़ेगा बदरवास जनपद शिक्षा केंद्र बिल्कुल लापरवाह जिसका फायदा शिक्षक उठाते हुए क्योंकि जनपद शिक्षा विभाग शिक्षकों से साठगांठ बनाए हुए है जिस से शिक्षकों को करवाई होने का जरा सा डर नहीं है करवाई महज कागजी खानापूर्ति के लिए की जाती है इस के अलावा कुछ जिम्मेदार लापरवाह शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी जी आदेश दिया था कि अगर शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है या बिना सीएल उपस्थित न मिले पर निलंबित करवाई की जाए मगर उनके आदेश का शिवपुरी जिले मै जरा सा असर नहीं हुआ
करवाई महज कागजी खानापूर्ति के लिए की जाती है इस के अलावा कुछ जिम्मेदार लापरवाह