
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:_कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 50 कि. मी. की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तुमान के मतदान केन्द्र में अभ्यार्थी ले रहे चढ़बड़ कर हिस्सा जिसमें युवाओं पीढ़ी ने भी अपनी नामांकन दाखिल किया है और वार्ड पंच एवं सरपंच, जनपद सदस्य, एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भरपुर समर्थन लोगों का मिल रहा है।
जिससे आस पास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि जितने भी वार्ड पंच के लिए अत्यधिक मात्रा में भाग ले रहे हैं।
जिसकी भी आचरण सही और जिसकी व्यवहार के साथ साथ महीला वर्ग एवं पुरुष वर्ग सिक्षित हो हम उन्हे ही चुनेंगे जिससे हमारे वर्ड एवं ग्राम पंचायत, का जिले में नाम हो और हमारे ग्राम पंचायत को विकास कार्य को प्रगति की ओर ले चले।