
फतेहाबाद/आगरा । आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद के गांधी चौक स्थित एक पॉलीक्लिनिक पर सील लगा दी। 2 दिन पहले इसी क्लीनिक पर कार्यवाही के बाद 10 मिनट में ही ताला खोल दिया गया था। जिसके बाद टीम की काफी किरकिरी हुई थी। फतेहाबाद में सील लगाए जाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान झोलाछाप चिकित्सकों के नोडल प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र लवानिया मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापा मार कर बाई की गई थी इस दौरान गांधी चौक पर स्थित एक पॉलीक्लिनिक पर छापा मारा जहां दो व्यक्ति इलाज करते हुए मिले। नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र लवानिया ने चस्पा किए गए नोटिस में बताया के संचालक को अपना पक्ष प्रस्तुत करने तथा अग्रिम आदेश तक कोई भी चिकित्सकीय कार्य संपादित न करने का निर्देश दिया गया था परंतु इसको तुरंत ही पुनः खोल दिया गया।इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ क्लीनिक पर पहुंची तथा क्लीनिक पर सील लगा दी गई। पॉलीक्लिनिक का ताला लगाए जाने तथा उसके खुलने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी भी हुई। ज्ञातव्य में हो कि फतेहाबाद में दर्जनों की संख्या में झोलाछाप अस्पताल खुले हुए हैं तथा कस्बा तथा ग्रामीण अंचल में सैकड़ो की संख्या में झोलाछाप चिकित्सक बैठे इलाज कर रहे हैं ।आगरा से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती है, परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जाती। कई बार ऐसे अस्पतालों में लोगों की मौत भी हो चुकी है। परंतु उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।
पिछले दिनों बायपास रोड स्थित एक अस्पताल में एक मरीज का पथरी का ऑपरेशन कर दिया जिसकी हालत बिगड़ गई बाद में उसे आगरा में भर्ती करना पड़ा। पूरे प्रकरण के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त अस्पताल पर कोई कार्यवाही नहीं की।