
अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 45 वां(पैंतालीस वां)स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज (बाडा) में सोलास मनाया गया। समारोह में डाॅ मुद्रिका प्रसाद नायक, ममता चौरसिया वार्ड पार्षद, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर छायावाद के स्तंभ सूर्य कांत त्रिपाठी निराला, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, इस,आगत पुस्तकालय के संस्थापक सदस्या वीरमाता उमापति देवी के तैलीय चित्रों पर किया। आगत सदस्यों का स्वागत करते हुए पुस्तकालय के अध्यक्ष जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि वर्तमान समय में पाठक सदस्यों की कमी हु,ई है। युवा वर्ग को डिजिटल के साथ-साथ छपाई की हु,ई पुस्तकों का अध्ययन भी आवश्यक है। आज की युवा पीढी से अपील किया की वे पुस्तकों से जुडें तथा पुस्तकालय के परती जागरूक हों।कार्यक्रम को मोः जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां, कुमारी माधुरी, अविनाश निराला,रविन्द्र यादव, राम,आनन्द कुमार जी प्रसाद, आनन्द कुमार,, रामजी बयास, कृष्ण गोपाल प्रसाद यादव, अर्जुन जी,हीरा जी,आनन्द कुमार, मोहित कुमार, चंदन कुमार, विशाल कुमार ,रामजी प्रसाद आदि ने,अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,आज भी पुस्तकालय की प्रासंगिक ता बनी हु,ई है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़