ताज़ा ख़बरें

पिछोर की पंचायत पिपरो मै समुदायिक पार्क एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का घोटाला उजागर सरपंच सचिव लिप्त – प्रशासन हरकत में

पिछोर की पंचायत पिपरो मै समुदायिक पार्क एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का घोटाला उजागर सरपंच सचिव लिप्त - प्रशासन हरकत में

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी । पिछोर के ग्राम पंचायत पिपरो मै घोटाला सामने आया है सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत से घोटाले को अंजाम दिया गया है पंचायत मै सामुदायिक पार्क एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य भी नहीं हुआ। पंचायत मै धरातल पर कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ मगर पोर्टल पर कार्य पूर्ण दिखाकर राशि हड़प ली गई सामुदायिक पार्क के 3 लाख 50 हजार राशि स्वीकृत हुई थी मगर अधूरा कार्य किया गया और सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य तो बिल्कुल अधूरा पड़ा मगर उसकी पूरी राशि निकाल ली सरपंच सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर प्रशासन की अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है पोहरी जनपद की ग्राम पंचायते पूरी तरह से भ्रष्टाचार मै लिप्त है इन कार्यों की जांच हो टीम द्वारा धरातल पर कार्य अधूरे कही तो बिल्कुल भी कार्य नहीं हुआ और राशि निकाल ली गई है ग्राम पंचायत पिपरो का वर्तमान सरपंच कल्लू आदिवासी है और रोजगार सहायक कप्तान सिंह लोधी है पंचायत मै आखिरकार ग्रामीणों को सरकारी योजना से वंचित रखा जा रहा है क्योंकि कार्य स्वीकृत तो होते है मगर जमीनी स्तर पर पहुंचते नहीं है ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के ऊपर जांच टीम बनाकर दोषी पाए जाने पर कठोर करवाई हो

इनका कहना है ज़नपद पंचायत सीईओ मोखराज मीणा ने जांच के बाद कठोर करवाई का आश्वासन दिया और इस कार्य मै जो लिप्त पाया जाएगा उस पर कठोर करवाई होगी और एक सवाल खड़ा होता है इंजीनियर ने बिना चेक किए कार्य पास कैसे किए जिस से सारी राशि अपहरण कर ली गई सरपंच द्वारा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!