ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

फतेहाबाद/आगरा । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद की टीम द्वारा ग्राम वासियों के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जूही ने बड़ी संख्या में ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाओ का निशुल्क वितरण किया। शिविर में स्वयं सेवकों ने गांव में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संबंधी जानकारी दी तथा असहाय लोगों को कैंप में ले जाकर दावों का वितरण भी करवाया।शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉक्टर जूही ने सभी स्वयंसेवकों  और स्वयं सेविकाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें दुर्घटनाओं के घायलों की आवश्यक सहायता करनी चाहिए जिससे समय पर उपचार मिल सके तथा घायलों की जान बचाई चल सके ।

  1. इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के साथ-साथ शिविर में संदीप सिंह, विजेंद्र, हरेंद्र, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!