ताज़ा ख़बरेंहमीरपुर

सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक:

हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत, नाबालिग घायल

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा रेलवे क्रॉसिंग के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सिजनौडा रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात उस समय हुआ, जब एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

बीते कुछ दिन पहले भी कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई थी टक्कर

घटना से पहले उसी स्थान पर कुछ दिन पहले ही एक कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें कार के एयरबैग खुलने से चालक बच गया था। हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्राली और कार क्षतिग्रस्त हालत में सड़क किनारे खड़ी रह गई। कुछ समय बाद, तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल इस खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

मृतक नकुल सिंह फाइल फोटो

पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी

पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे में मोटरसाइकिल सवार नकुल सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार 17 वर्षीय कंधी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को
देखते हुए मृतक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।

सिजनौडा रेलवे क्रोसिंग के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!