
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
खण्डवा- पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खंडवा राजेश रघुवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर खंडवा महेद्र तारनेकर एवं एसडीओपी मुंदी रविंद्र कुमार बोयत के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंदी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मुंदी के अपराध क्रमांक 21/25 धारा 8/20 एनडीपीएस में आरोपी शाबिर उर्फ मोनू एवं अल्फराज उर्फ अल्लु को गिरफ्तार किया गया।दिनाँक 15/01/25को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से सनावद तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले है।थाना प्रभारी मुंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया द्वारा तत्काल उनि उमेश लाखरे, सउनि मनोज सोनी प्रआर 246 कमल डाबर आर 272 आलेख बैस को बताये स्थान पर रवाना किया गया टीम द्वारा मुंदी सनावद रोड़ मौर्य गुरुजी के टप केनूद के पास नाकाबंदी की गई।जिसमें हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 100 ग्रा मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया एवं आरोपी शाबीर पिता यूनुस निवासी चीचली रोड़ मुंदी एवं अल्फराज शेख पिता अस्सु शेख निवासी वार्ड नं 01 मुंदी को गिरफ्तार कर खण्डवा न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जिला जेल खण्डवा भेजा गया।