उत्तर प्रदेशहमीरपुर

हमीरपुर जनपद के अलग अलग ग्राम पंचायतो में पीडीए की महापंचायत आयोजन

बुंदेलखंड के महानायक बुंदेलखंड प्रभारी प्रदेश सचिव महेश निषाद ने पीडीए की महापंचायत को किया संबोधित

हमीरपुर जनपद के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में पीडीए की महापंचायत का आयोजन

हमीरपुर जनपद में लगातार हो रही है । पीडीए की महापंचायत पीडीए के महानायक बुंदेलखंड प्रभारी प्रदेश सचिव महेश निषाद द्वारा सुमेरपुर, इंगोहटा, छानी विवार,मेहूना,महेरा , बसवारी बंधवा , बिलगांव, में पिछड़े दलित,व अल्पसंख्यक समाज को सम्बोधित करते हुए।

बताया कि आप सभी समाजवादी पार्टी के मूल वोटर हो। महेश निषाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद। लोगों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा।

पीडीए महापंचायत के बुंदेलखंड महानायक प्रदेश सचिव महेश निषाद का रामबाबू सोनी के होटल में रामबाबू सोनी व सोनिया सोनी प्रदेश सचिव महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सबीना खातून रितु रैकवार विवेक यादव संजय यादव ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर परमानंद, किशोर शिवहरे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम् प्रकाश , सोनकर वारसी प्रदेश सचिव मुन्नीलाल निषाद प्रदेश सचिव इदरीश खान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर वारसी सलीम खान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला व मन प्यारे निषाद जिला उपाध्यक्ष व पदाधिकारी सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!