ताज़ा ख़बरें

छत्तीसगढ़ हाथी की मौत से बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार।

हाथी की मौत से बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा। जिले के ग्राम गिधकुंवारी में 11 केवी लाइव तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ हाथी की मौत से बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार।

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान………

हाथी की मौत से बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा।

जिले के ग्राम गिधकुंवारी में 11 केवी लाइव तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी। जांच में बिजली विभाग के सहायक ग्रेड-2 गौतम आमटे की लापरवाही सामने आई है। उसे भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मंगलवार को करतला स्थित न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यह घटना 27-28 दिसंबर की रात कुदमुरा वन परिक्षेत्र के गिधकुंवारी बीट में हुई थी। सुबह गांव के पास डैम की ओर गए ग्रामीणों ने एक हाथी को मृत अवस्था में देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ अरविंद पीएम और एसडीओ साउथ सूर्यकांत सोनी ने अपनी टीम के साथ मौके का निरिक्षण किया। जांच में पता चला कि समरकना डैम के किनारे से महज तीन मीटर की ऊंचाई पर 11 केवी का लाइव तार लटका हुआ था। ग्रामीणों ने इस तार को ऊंचा करने के लिए कई बार वन विभाग और बिजली विभाग से शिकायत की थी। मरम्मत कार्य के लिए सर्वे भी किया गया था, लेकिन क्षेत्र के प्रभारी गौतम आमटे ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जांच के बाद बिजली कर्मी की लापरवाही के कारण वन विभाग ने उसके खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कोरबा न्यायालय में पेश किया गया, लेकिन न्यायालय का क्षेत्राधिकार करतला होने के कारण उसे पेश नहीं किया जा सका। अब आरोपी को मंगलवार को करतला न्यायालय में पेश किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!