ताज़ा ख़बरें

नेपाल भारत और पांचो देश में भूकंप

नेपाल भारत और पांचो देश में जोरदार भूकंप सब मिला के 200 लोगों का मौत

दिव्येंदु मोहन गोस्वामी

बीरभूम पश्चिम बंगाल

सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भूकंप से नेपाल हिल गया. भारत के पड़ोसी इलाकों में से नेपाल में पहले भी भूकंप आते रहे हैं और पिछले 10 सालों में नेपाल में जो भूकंप आए वो बहुत भीषण थे. जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस पर एक फिल्म बनी थी. फिर, वह नेपाल ही भूकंप का उद्गम स्थल है, नेपाल। नेपाल और पांच देशों के बीच तुरंत भूकंप का झटका महसूस किया गया. उधर, खबरें हैं कि बीजिंग के पास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6 दशमांश 8 थी। वहीं नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 7 दशमांश एक थी। नेपाल में आए भूकंप के परिणामस्वरूप भारत में भी भूकंप महसूस किए जाते हैं। कोलकाता समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग भयभीत होकर बाहर आये और उनकी आँखों में भय व्याप्त था। भारत समेत नेपाल में अब तक इक्यावन लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि भारत और चीन ऐसी जगह पर स्थित हैं जहां हिमालय पर्वत ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए ऐसे भूकंप कभी-कभी आते रहेंगे। इसके लिए पर्याप्त सावधानियां बरती जानी चाहिए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!