कोरबा से द्वारिका यादव की खास रिपोर्ट हरदीबाजार / कोरबा हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के पोल्टी फार्म के पास ट्रैक्टर पलट गई जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं । मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे यादव कृषि फार्म आमानारा (सीपत ) जिला बिलासपुर का ट्रैक्टर ईटा लोडिंग कर आमानारा से चोढा की तरफ जा रहा था , जिसमें रामपुर पोल्ट फार्म के पास कुत्ते के बच्चे को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ईसटेरिग को काटने पर ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गई , जिसमें ट्राली में बैठे दो लेबर को मामूली चोटें आई हैं । ट्रैक्टर मालिक को जिसकी सूचना दिया गया है । ईटा सड़क पर बिखर गया है जिसमें आने जाने वाले वाहनों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।
2,546 1 minute read