कटनी मध्य प्रदेश
कटनी -1 जनवरी को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के तहत आज बुधवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण और प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत कुआं और ग्राम पंचायत सलैया कुआं में आयोजित शिविर में बहोरीबंद एस.डी.एम श्री राकेश चौरसिया द्वारा निरीक्षण किया जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं गई।
बहोरीबंद एसडीएम श्री चौरसिया ने शिविर में विभिन्न विभागों के आवेदन पत्र लेने हेतु लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। आवेदन पत्रों के पंजीयन प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने शिविर में पहुंचे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। शिविर में आवास, शौचालय ,लाडली बहना, एवं अन्य आवेदनों के लगभग 130 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका यथोचित निराकरण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर बहोरीबंद तहसीलदार गौरव पांडे, नायब तहसीलदार ओम बघेल, शुभ प्रभारी रानी सिंह, श्री वीर नोडल अधिकारी नेहा स्वारेश्वर, सचिव राम विशाल यादव, सहायक सचिव दीपक पाठकर, ग्राम पंचायत सरपंच अमित साहू, महिला बाल विकास अधिकारी सतीश पटेल, अन्य कर्मचारी मौजूद हैं।