
संदीप मस्की
सारणी . दिवंगत भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड मामले में सुसाइड नोट में कथित रूप से शामिल 20.000 का ईनामी भगोड़े आरोपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजित सिंह पाथाखेड़ा त्रिशूल यात्रा के दौरान क्षेत्रिय विधायक योगेश पंडाग्रे के साथ फोटो खिंचवाने से जिले के कुंबी समाज में भारी आक्रोश पनप रहा आरोपी द्वारा पाथाखेड़ा में आयोजित त्रिशूल यात्रा का अपने आपको निवेदक बता कर त्रिशूल यात्रा को हाइजैक कर लिया गया भाजपा के कई नेताओं द्वारा विधायक को त्रिशूल यात्रा में जाने से मना भी किया गया था आयोजकों और रविन्द्र देशमुख के समर्थकों को जैसे ही पता चला की आरोपी त्रिशूल यात्रा को हाइजैक कर लिया कुछ भाजपा नेता एवं रविन्द्र देशमुख को न्याय दिलाने के लिए आगे आने वाले लोग वहां से आक्रोशित होकर चले गए त्रिशूल यात्रा के आयोजन कर्ताओं का कहना है हमे इसकी जानकारी नहीं थी ना हमने किसी प्रकार कोई निमंत्रण आरोपी को नहीं दिया बता दे आरोपी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भी देखा गया है जिस व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने तथा पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर भागते फिर रहा था आखिर वो सामाजिक एवं पार्टी के कार्यों में किस मुंह जा रहा है सवाल यह की क्षेत्रिय विधायक द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय के नाम पर गुमराह कर साथ होने का ढोंग कर रहे है या आरोपी को बचा रहे है