
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र बनाकर फुड बास्केट भेंट किया
खण्डवा 24 दिसम्बर, 2024 – मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को विकासखण्ड खण्डवा के ग्राम ढोरानी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में सरपंच श्री राहुल मंदवाल द्वारा टी.बी. की जागरुकता हेतु टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र बनाया और मरीजों को सरपंच द्वारा फुड बास्केट भी दिया गया। निक्षय शिविर में ग्रामीणजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। संभावित मरीजों की खखार के सैंपल लिए। इस दौरान ग्रामीणजनों को टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।