*नशा मुक्त जिला बनाने प्रभावी प्रयास करें- कलेक्टर*
*जिला स्तरीय नशामुक्त समिति की बैठक संपन्न*
*रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला योजना भवन में जिला स्तरीय नशामुक्त समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें नशामुक्त जिला बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि नशे से बचाव के लिए प्रभावी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जहां से नशा उपलब्ध हो रहा है उन स्थानों चिन्हित कर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान कलेक्टर ने नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग रोहित बड़कुल सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।