रिपोर्टर= भव्य जैन
शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ प्रबंधक महोदय श्री किरण परमार द्वारा बीमा सखी योजना की पूरी रूपरेखा बताई तथा किस प्रकार से छात्राएं अपना स्वरोजगार कर सकती है साथ ही यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही है इस योजना का शुभारंभ हाल ही में 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुभारंभ किया था महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कटारा द्वारा बताया गया कि छात्राएं स्वरोजगार के क्षेत्र में अभी से अगर लक्ष्य निर्धारित करें तो आसानी से अपनी पढ़ाई के साथ रोजगार प्राप्त कर सकती है छात्राएं इस योजना से जुड़कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं
क्योंकि आज प्रत्येक नागरिक को बीमा की आवश्यकता होती है यह राशि उसके कठिन आर्थिक समय में काम आती है विवेकानंद कैरियर गाइडेंस प्रभारी डॉ प्रकाश अलनसे ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य यही रहता है की छात्राएं अपने स्वयं का व्यवसाय करने में सक्षम हो बीमा सखी योजना केवल महिलाओं के लिए ही है अतः छात्राएं अपना स्वयं का कार्य कर सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती एल आई सी विकास अधिकारी श्री सूर्यकांत तिवारी जी ने बीमा सखी योजना का पूरा प्रेजेंटेशन दिया गया जिससे छात्राओं को पूरी योजना को समझ लिया। साथ ही छात्राओं ने योजना में काम करने की रुचि दिखाइ प्रबंधक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बताया कि एल आई सी बीमा सलाहकार के रूप में चयन होने पर प्रथम वर्ष ₹7000 द्वितीय वर्ष ₹6000 और तृतीय वर्ष ₹5000 प्राप्त होंगे और इसके अतिरिक्त एलआईसी द्वारा प्रत्येक बीमा पर कमीशन भी दिया जाएगा
कार्यक्रम में डॉक्टर बी एस बघेल डॉक्टर प्रीति समदरिया डॉक्टर रिद्धि महेश्वरी डॉक्टर प्रियंका भालीया आदि उपस्थित थे।