
·
रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ 16 दिसम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्ति से हेतु कुपोषण मुक्त झाबुआ अभियान संचालित किया जा रहा है ।
जिसके तहत महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने समन्वय से 293 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विकासखण्ड रामा में 60 शिविर में 209, मेघनगर के 65 शिविर में 173, राणापुर के 55 शिविर में 216, थांदला के 70 शिविर में 224, पेटलावद के 75 शिविर में 439, एवं झाबुआ के 86 शिविर में 240 इस प्रकार कुल 411 शिविरों के माध्यम से 1509 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविरों का जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिविरो की विजिट की गई। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार प्रति शनिवार प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया जायेगा ।