CHHATTISGARH

एनएच-43 से नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड़ व नवापारा दुर्गाबाड़ी रविंद्रनगर पहुंच मार्ग का कार्य प्रारंभ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री श्रीमती राजवाड़े

विकास कुमार सोनी

त्रिलोक न्यूज़ फोटो

एनएच-43 से नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड़ व नवापारा दुर्गाबाड़ी रविंद्रनगर पहुंच मार्ग का कार्य प्रारंभ

भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री श्रीमती राजवाड़े

सूरजपुर/28 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा आज एनएच-43 में प्रारंभ होने वाले 02 सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। उन्होंने प्रातः सिलफिली में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से नया कृष्ण मंदिर सिलफिली बनारस रोड तक पहुंच मार्ग तत्पश्चात रविंद्र नगर में एनएच-43 से नवापारा दुर्गाबाड़ी मार्ग का भूमि पूजन किया।

त्रिलोक न्यूज़ फोटो

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रीढ़ होती हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण अंचल के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण से आसपास के गांवों को मजबूत संपर्क सुविधा मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्राप्त होगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से निर्माण कार्यों में सहयोग करने और सड़कों की सुरक्षा एवं रखरखाव में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

त्रिलोक न्यूज़ फोटो

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर क्षेत्रीय विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस अवसर पर आमजनों से संवाद कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इन दोनों सड़कों का निर्माण ग्रामीण विकास और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!