ताज़ा ख़बरें

सहकारी समितियों तथा विपणन संघ द्वारा वितरित होगा यूरिया खाद

खास खबर

सहकारी समितियों तथा विपणन संघ द्वारा वितरित होगा यूरिया खाद
खण्डवा 05 दिसम्बर, 2024 – रबी सीजन में यूरिया खाद की जिले में मांग अनुसार चार रैक में से तीन रैक खण्डवा रैक पांईट पर लग चुकी हैं। जिसमें इफको कम्पनी का यूरिया 2660 मे. टन, कोरोमण्डल कम्पनी का यूरिया 1300 मे. टन एवं एचयूआरएल कम्पनी का यूरिया 2457 मे. टन, कुल यूरिया 6417 मे. टन जिले के गोदामों एवं समितियों में भण्डारण कराया जा चुका हैं। जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में श्रीराम फर्टिलाईजर की एक रैक लगभग 2551.50 मे. टन यूरिया की एक दो दिन में लगना प्रस्तावित है, जिससे जिले के कृषकों की मांग अनुसार सहकारी समितियों तथा विपणन संघ के नगद विक्रय केन्द्रों के माध्यम से वितरण किया जावेगा। वर्तमान में जिले में समितियों एवं विपणन संघ भण्डारण केन्द्रों पर यूरिया 1232 मे. टन, पोटाश 1078 मे. टन, डीएपी 494 मे. टन, कॉम्लेक्स 1134 मे. टन एवं अन्य उर्वरक मिलाकर 8313 मे. टन वितरण हेतु भण्डारित है। रबी सीजन में खण्डवा जिले में समितियों एवं विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों से कृषक भाईयों को उनकी मांग अनुसार रासायनिक उर्वरकों का वितरण निरन्तर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है एवं खाद की कमी या वितरण संबंधी कोई विपरीत स्थिति निर्मित नहीं हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!