ताज़ा ख़बरें

*पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में अंतरिक्ष आधारित व्याख्यान सम्पन्न हुआ*

बच्चों को टेलीस्कॉप के माध्यम से सेलेशियल बॉडीज (आकाशीय पिण्डो) को दिखाया गया*

*व्याख्यान माला से अन्तरिक्ष के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है एवं छात्र- छात्राओं के अन्तरिक्ष में रिसर्च एवं कैरियर सम्बन्धी नए ऑप्शन सृजित होंगे – कलेक्टर* 

 

 

 

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नेहरू प्लेनेटेरियम मुम्बई के लेक्चरर एवं विशेषज्ञ श्री एस. नटराजन का व्याख्यान सम्पन्न हुआ एवं बच्चों को टेलीस्कॉप के माध्यम से सेलेशियल बॉडीज (आकाशीय पिण्डो ) को दिखाया गया।

          व्याख्यान माला की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई।

 

कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना ने अपने उद्‌बोधन मे कहा कि जीवन में इस प्रकार के अवसर मिलना आसान नहीं,  ब्रह्माण्ड के रहस्यों एवं अबुझ पहेलियों को समझने का प्रयास करें एवं अधिक से अधिक सवालों के माध्यम से जिज्ञासा को शान्त करें। कलेक्टर ने बताया कि इस प्रकार के प्रयासो से अन्तरिक्ष के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है, एवं छात्र- छात्राओं के अन्तरिक्ष में रिसर्च एवं कैरियर सम्बन्धी नए ऑप्शन के रूप में सृजित होते है।

          श्री एस. नटराजन द्वारा विद्यालय के बच्चों को ब्रह्माण्ड उत्पत्ति, सोलर सिस्टम, तारे की उत्पत्ति के विभिन्न सिद्धांतों के सम्बन्ध मे व्याख्यान देकर डाउट क्लियरिंग कर इंटरएक्टिव सैशन को पूर्ण किया। इसके उपरान्त श्री एस. नटराजन द्वारा समस्त बच्चों को चन्द्रमा की कलाओं, ब्रहस्पति ग्रह एवं उसके उपग्रह और शनि ग्रह के वलऔको टेलीस्कॉप के माध्यम से दिखाया गया। विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक सम्पूर्ण कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ हिस्सेदारी ली।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, स्कूल के सभी टीचर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!