
रिपोर्टर संजय जैन
ठिकाना खंडवास में समस्त ग्रामीणों द्वारा एक शाम हिंदुत्व के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही गांव के मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक
अतिथियों का ढोल नगाड़े से फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य वक्त शंकर सिंह हिंदू
कृष्णासूर्यवंशीहिंदू लक्ष्मण सिंह जी लूनाखेड़ा भंवर सिंह जी हिंदू लिंगोड़ा तथा राजस्थान के फायर ब्रांड हिंदूवादी व्यक्ति लाल सिंह खेड़ी ने शंकर सिंह खजुरी गोविंद सिंह आर्य ने हिंदुत्व पर अपने विचार रखें।
सभी वक्ताओं ने जातिवाद को खत्म करने हिंदू समाज में समरसता लाने लव जिहाद से बचने तथा हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश जातिवाद खत्म करना तथा युवाओं को सनातन से जोड़ना रहा।राकेश बना किशनकोट, लक्ष्मण सिंह खंदवास, लोकेंद्र सिंह खंदवास