नियमित टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुष स्तर की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 30.11.2024 को डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा अर्बन पीएचसी गीदम नाका के प्रशिक्षण हाल में किया गया।कार्यशाला में डबल्यू.एच.ओ. की एसएमओ डॉक्टर मीनल इंदुरकर द्वारा पहले तो मैदानी स्तर पर नियमित टीकाकरण में होने वाली परेशानी की जानकारी कार्यशाला में उपस्थित RHO महिला एवं पुरुष से ली गई इसके पश्चात उनका समाधान बताते हुए सभी सूक्ष्म सावधानियां समेत आवश्यक सुधार करने की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में सीएचसी नानगूर और अर्बन क्षेत्र के कुल 17 स्वास्थ्य केंद्रों से 50 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यशाला में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक जिला टीकाकरण अधिकारी DIO डॉक्टर सी मैत्री जिले की कार्यक्रम अधिकारी डीपीएम डॉ रीना के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यूपीएचसी गीदम रोड, डॉक्टर एंजेल पलक, डॉक्टर नूपुर अवस्थी, डॉक्टर मौमिता बसाक के साथ जिला मीडिया अधिकारी शकील खान, नरेश मरकाम और प्रशांत श्रीवास्तव के सहयोगी के रूप में यूपीएससी के स्टाफ और शहरी क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।