सायबर सेल गाँधीनगर गुजरात एवं चौकी फुनगा पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्राड करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अनूपपुर।
14 नवम्बर को धारा 318(4) बीएनएस, 66(सी), 66(डी) आई टी एक्ट के प्रकरण में सायबर सेल गाँधीनगर गुजरात की टीम आरोपी प्रभात कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न 3 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर की पता तलाश हेतु आये जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा पुलिस चौकी फुनगा से टीम गठित कर उक्त आरोपी को गिऱफ्तार कराया गया है।
बताया गया उक्त आरोपी द्वारा अपने मोबाइल में वाट्सएप के माध्यम से नये नये लोगो को कॉल करता था उन लोगों को बातों में लगाकर (कॉलेज का रजिस्ट्रेशन करने, प्रतियोगी परीक्षा की फीस भरना आदि बताकर) *ओटीपी नम्बर भेजकर वाट्सएप हैक करता था।
अधिकतर लड़कियों / कॉलेज की छात्राओं को बनाता था शिकार- वाट्सएप के माध्यम से हैक किए गए व्यक्ति के व्हाट्सएप से उसकी कॉन्टेक्ट/चैट लिस्ट से दूसरे व्यक्तियों का नम्बर निकालकर उनको मैसेज कर पैसा मांगता था । परिचित नम्बर होने के कारण इसे पैसा मिल जाता था । फिर उसी शिकार व्यक्ति के वाट्सएप से परिचितो के नम्बर लेकर यही प्रकिया आगे दोहराता था ।
पिछले 03-04 वर्षों से कर रहा था ठगीं- गूगल पे/ फोन पे स्केनर से पैसा ट्रान्जेक्सन करता था । बदरा, कोतमा,फुनगा के आम लोगों को 1हजार 2 हजार रूपये का कमीशन देकर उन लोगो का गूगल/फोन पे स्केनर पीड़ितों को देकर उसमें पैसा ट्रान्जेक्सन कराता था फिर उनसे कैश पैसा लेकर उनको कुछ खर्चा 1हजार या 2 हजार रुपये दे देता था और बाकी का पैसा लेकर आ जाता था । इस तरह अलग- अलग लोगो को अपना शिकार बनाता था । (इस तरह उपयोग में लाए खातों को “म्यूल एकाउंट” कहा जाता है )
पुलिस अधीक्षक ने सतर्कता बरतने की अपील – अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा जिले के सभी छात्राओं/ छात्रों/ नागरिकों को जानकारी देते हुए एडवायजरी जारी किए हैं कि कोई भी कॉलर आपसे स्कूल कॉलेज या बैंक का OTP पूछे तो उसे फोन पर कोई जानकारी न बताएं , किसी भी फ्रॉड की स्थिति में 1930 पर शिकायत तत्काल दर्ज कराएं ।
उक्त कार्यवाही में इंस्पेक्टर जे0एस पटेल, ASI गीता बेन रबारी, आरक्षक हितेश डाभी, आरक्षक अजय सिंह जडेजा सायबर सेल गाँधीनगर गुजरात व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुमित कौशिक , सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया प्रधान आरक्षक सुर्यभान सिंह, सैनिक रामकमल तिवारी आरक्षक राकेश कनासे शामिल रहे । आरोपी के कब्जे से 2 नग एन्ड्रोईड मोबाइल फोन , 4 नग जियो सिम , VI सिम ०१ नग, एयरटेल सिम 7 नग, बैंक की पास बुक बैंक एवं क्रेडिट/ डेबिट कार्ड 8 नग जब्त किए गए।