ताज़ा ख़बरें

प्राथमिक शाला मिडमिडा में धूम -धाम से मनाया गया बाल दिवस और आवला पूजा।

प्राथमिक शाला मिडमिडा मे धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस और आवला पूजा

आज 14 नवंबर को बच्चों के लिए ख़ास दिन रहता हैं आज पुरे भारत वर्ष मे बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती के उपलक्ष्य मे मनाया जाता हैं नेहरू जी को बच्चे अधिक पसंद थे इस लिए प्रतिवर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया जाता हैं इसलिए उपलक्ष्य मे शास. प्राथ. शाला मिडमिडा, संकुल, मिडमिडा, विकासखंड -पुसौर मे बाल दिवस एवं आवला पूजा का आयोजन किया गया इसमें बच्चों को अनेको कार्यक्रम खेलकूद रंगोली प्रतियोगिता,वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता, परख मूल्यांकन का कार्य अनेको गतिविधि करवाया गया साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस दिवस बच्चों को शाला के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान शाला के सहायक शिक्षक rinky बिशि, धनेश्वर सिदार ने बच्चों को बाल दिवस कि बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किये साथ ही बच्चों को इस उपलक्ष्य मे पेन वितरण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित किये.

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!