छत्तीसगढ़ – कोरबा लावारिस शव का नही लगा पता तो कोरबा पुलिस ने निभाया परिजन का फर्ज, कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपनत्त्व का उदाहरण
छत्तीसगढ़ कोरबा
अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर कोरबा पुलिस की एक सुंदर छवि सामने आई है जिसमे कोरबा पुलिस ने अपनत्व का परिचय देते हुए परिजनों का कर्तव्य को निभाया है।
अपनत्त्व और अपने कर्तव्य को लेकर कोरबा पुलिस के द्वारा समाज मे कई उदाहरणीय कार्य सामने आते ही रहे है। जिसकी सराहना समाज के हर वर्ग के लोग करते नही थकते।
मानवता के इसी क्रम में कर्तव्यनिष्ठता की बानगी कोरबा पुलिस के द्वारा पुनः प्रस्तुत किया गया जिसमे एक अज्ञात शव का पूरे विधिविधान से अंतिम संस्कार किया गया।
बीते 8 नवंबर को सर्वमंगला चौकी के समीप डम्पिंग यार्ड में पुलिस को सूचना मिली किसी अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस हालात में पड़ा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष की है। सूचना के आधार पर कोरबा पुलिस मौके पर पहुच पंचनामा कार्यवाही कर PM सहित सभी वैधानिक कार्यवाही के लिए संबंधित अस्पताल में भेजा गया । अज्ञात शव के परिजनों की खोजबीन को लेकर अथक प्रयास के बावजूद परिजनों की जानकारी नही मिल पाई। सप्ताह भर बीतने को आ गया था इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मृतक का शरीर डिकॉम्पोज़ हो रहा है । जिसके बाद कोरबा पुलिस ने मृतक के परिजनों की भूमिका निभाते हुए पूरे विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिए। जिसके बाद कोरबा पुलिस के जवानों ने चौकी परिसर से शव यात्रा निकाली जिसमे सभी पुलिस कर्मियों ने मृतक के शव को पूरे मान सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए।
अक्सर देखने मे या सुनने में एक बात सामने आती है जिसका कोई नही उसका तो ऊपरवाला ही है। लेकिन कोरबा पुलिस ने इस सोच और चर्चा को बदलकर रखते हुए इस कार्य को समाज के लिए अनुकरणीय बना दिया है जिसमे एक लावारिस व्यक्ति के शव को परिजनों की तरह अंतिम संस्कार किया गया।
कोरबा पुलिस का यह कार्य हमेशा समाज के युवाओं के साथ साथ हर वर्ग के लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
- रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान की रिपोर्ट ✍️ छ