जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-भोपाल में आयोजित पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक की सांसदों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए रेल समिति पूर्व सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि इस बैठक में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के साथ खंडवा से बीड़ के बीच चलने वाली शटल को मेमु रैक में परिवर्तन व जबलपुर खंडवा पुणे के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग रखी। इस पर महाप्रबंधक ने मेमु रैक उपलब्ध करने व भुसावल मंडल से इसके मेंटेनेंस की अनुमति के लिए प्रयास करने की बात कही।जबलपुर व भोपाल से बाहय खंडवा, बुरहानपुर के रास्ते पुणे तक नई ट्रेन शुरू करने की मांग रखी।इस पर महाप्रबंधक ने बताया की जबलपुर,पुणे वन्दे भारत स्लीपर और जबलपुर पुणे,बेंगलोर का प्रस्ताव रेल बोर्ड भेज रहे है।इस अवसर पर डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, नर्मदापुरम पिपरिया सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित मनोज सोनी व चंद्रेश पचोरी उपस्थित थे।