अन्य खबरेधार

अभियान सेकेंडरी एजुकेशन शिक्षा विभाग जिला धार के स्टार्स प्रोजेक्ट कौशल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालय ने भाग लिया

जिला रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान

राजगढ़ – स्किल एक्सपो 2024 -25 की जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालय ने भाग लिया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सरदार सिंह सिंह मेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष धार एवं जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा रहे जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित है वहां के विद्यार्थियों द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय वर्किंग / नॉन वर्किंग मॉडल, कौशल चार्ट और लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गयाl उक्त प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उ.मा.वि.राजगढ़ धार की छात्राओं ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें हमारे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ मेला मैदान में संचालित ट्रेड -( ब्यूटी एवं वैलनेस) की छात्रा कौशल चार्ट में द्वितीय स्थान अश्विनी राठौर तथा मॉडल में तृतीय स्थान कोमल मोरी और खुशी सतपुड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी धार लक्ष्मण देवड़ा एवं विष्णु रघुवंशी डी वि सी द्वारा प्रदान किए गए हमारे राजगढ़ का नाम गोरांवित किया

उक्त सभी व्यावसायिक प्रशिक्षिका- श्रीमती सुनीता रघुवंशी (ब्यूटी एवं वैलनेस) एवं श्रीमती अश्लेषा सोराडा (आईटी) के मार्गदर्शन में कार्य किया
छात्राओं एवं शिक्षकाओ को संस्था के प्राचार्य सुनील ओस्तवाल,संगीता पाठक वरि.अ.,अश्विनी दीक्षित व्यायाम अनुदेशक,एवं उ.मा.वि.
राजगढ़ के स्टाफ ने बधाई दी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!