इन्दौरउज्जैनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

महाकाल उज्जैन दर्शनार्थीयो केसाथ कर रहे मारपीट प्रशासन मौन

  • स्मार्ट पार्किंग के बाहर वाहियात हरकते , अवैध वाहन पार्क करा रहे फूल वाले. 100–100 रुपए के लिए कर रहे मारपीट
    उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में गुंडागर्दी कम नहीं हो रही हैं। कभी त्रिवेणी संग्रहालय के बाहर कभी महाकाल चौराहे पर तो कभी कोटमोहल्ला क्षेत्र में बने महाकाल स्मार्ट पार्किंग के बाहर पैसा कमाने की होड़ में कुछ लोग वाहियात हो गए हैं। यह वीडियो महाकाल स्मार्ट पार्किंग के बाहर भारत माता मंदिर जाने वाले तिराहे का हैं। यहां कुछ लोग फूल प्रसाद की दुकाने लगाते हैं। अपनी दुकान पर दर्शनर्थियों को बुलाने के लिए फूल प्रसादी वाले टूट पड़ते हैं। उनके वाहनों के आगे जाकर अपनी दुकान पर बुलाते हैं और वाहन अवैध पार्क कराकर 100–100 रूपए वसूली करते हैं। इसी बात को लेकर आपस में भिड़ते हैं। यह नजारा विगत शनिवार का हैं। एक फूल वाले और अवैध वाहन पार्क करने के लिए खड़े रहने वाले आपस में भिड़ गए। एक फूल वाला मारने के लिए डंडा निकलता हैं और तीन चार अन्य युवक उस पर टूट पड़ते हैं। मारपीट का यह वीडियो क्षेत्रीय रहवासियों ने बनाया हैं। रहवासी बताते हैं कि यह रोज की बात हैं। रहवासियों ने बगैर अपना नाम बताए महाकाल थाने पर इस गुंडागर्दी की शिकायत भी की हैं। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!