आपको बता दें कि कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलवारा कला में धीरज पटेल उम्र लगभग 60 वर्ष की बिजली का करेंट लगने से आसमाईक मौत हो गई ग्रामीणों के अनुसार जिले खेत गया था जब रात को काफी देर तक नहीं आया तो घर वा परिवार के लोगों द्वारा तलाश की गई लेकिन रात हो ने के कारण पता नहीं चला । सुबह होने पर फिर तलाश की गई तो पंप कनेक्शन बाली बिजली की तार से चिपके मिले बताया जाता की बिजली विभाग को सिर्फ और सिर्फ पैसे जमा कराने के बाद कोई जिम्मेदारी नहीं बनती कि सही और सटीक तरीके से तार व बल्ली के सहारे लाईन ले जाये लेकिन नहीं कनेक्शन का पैसा जमा कराने के बाद भी ध्यान रखा जाए तो ऐसे वे गुनाह किसान मरने से बचा सकते हैं
कटनी से ब्यूरो प्रमुख
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
की रिपोर्ट
कटनी से ब्यूरो प्रमुख
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
की रिपोर्ट