अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*बिजली की अघोषित वृद्धि दर एवं कटौती को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन* 

 

कोरिया -जिले के सोनहत कांग्रेस ब्लॉक् अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया की लगातार बिजली की आंखमिचौली से आम जनता त्रस्त है कई दिनों से लोग ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैँ लाइट के नहीं रहने से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है एवं बिजली बिल में अचानक बढ़ोत्तरी से आज प्रत्येक व्यक्ति पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है राज्य की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धी की गयी है, तथा प्रदेशभर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आमजनता एवं किसान परेशान हैं। विद्युत दरों में हुयी बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 08 जुलाई 2024 (सोमवार) को प्रदेश के समस्त जिला, नगर / ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन करेगी वहीँ सोनहत ब्लॉक् में मजार चौक में धरना प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं।

 

धरना/प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाये गये विद्युत दर को वापस लिये जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आमजनता सहित किसान भाईयों को राहत पहुँचाये जाने की मांग की जायेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!