Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंहरदोई

हरदोई में प्रेम-प्रसंग में पिटाई के बाद युवक की मौत, मरने से पहले युवक ने वीडियो में बताया दर्द, परिजनों ने पिटाई के बाद जहर देकर मारने का लगाया आरोप

हरदोई में प्रेम-प्रसंग में पिटाई के बाद युवक की मौत, मरने से पहले युवक ने वीडियो में बताया दर्द, परिजनों ने पिटाई के बाद जहर देकर मारने का लगाया आरोप

हरदोई। बिलग्राम में एक नवयुवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। बताया गया युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसने अस्पताल ले जाते वक्त अपने साथ हुई घटना को वीडियो में बताया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने युवक को प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पिटाई किए जाने और फिर जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।�

जानकारी के अनुसार बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला मलकंठ निवासी शिवांशू का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 जून को किसी बात को लेकर उसने जहर खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया था, 3 जुलाई को देर रात युवक शिवांशू को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर लड़की के घर वालों ने पहले लड़के की पिटाई की उसके बाद उसे जहर देकर मार दिया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बिलग्राम कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया कि मृतक दिव्यांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।�

29 जून को लड़की के घर वालों ने मृतक शिवांशू को चौराहे पर पीटा था। जिसके बाद युवक के अंदरूनी चोट आई थी, युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहां इलाज के बाद 3 जुलाई को हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।�

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!