जैन मंदिर मे नवीन बेदी मे क्षेत्रपाल बाबा की प्रतिमा स्थापित
महानगर के खिरनी गेट स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत मे मुनिश्री स्वयंभू सागर महाराज एवं एवं मुनिश्री अनुकरण सागर महाराज के सानिध्य मे हस्तिनापुर से पधारे | विधानाचार्य पंडित शशिकांत शास्त्री के निर्देशन में नवीन बेदी में क्षेत्रपाल बाबा की प्रतिमा हुई स्थापित | साथ ही धार्मिक आयोजन के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ । उससे पूर्व मंदिर मे देवाआजा , ध्वजारोहण , अभिषेक शांतिधारा , पूजन , आचार्य निमंत्रण , मंडप वेदी शुद्धि की धार्मिक मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई । तत्पश्चात मुनिश्री के प्रवचन एवं याग मण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ हुआ । क्षेत्रपाल बाबा को नवीन वेदी में मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से विराजमान करने का सौभाग्य धर्मेन्द्र जैन पाटनी , वैभव जैन पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ । वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी , मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन , विजय कुमार जैन पारस , प्रवीण जैन , राजीव जैन , संजीव जैन पाटनी , यतीश जैन , सुरजीत जैन पाटनी, विपिन कुमार जैन एवं जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।