कुशीनगर , छात्रों को रोली व चंदन लगाकर जिलाधिकारी ने किया स्वागत
छात्रों को नियमित विद्यालय आने व जीवन की सफलता का डीएम ने दिया मंत्र
विकास खण्ड-पडरौना अन्तर्गत कम्पोज़िट जू० हा० स्कूल सेमरा हरदो में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के पर छात्र छात्राओं का हुआ स्वागत।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नव-प्रवेशित बच्चों से मिलकर उनके उपर पुष्प वर्षा किया।
माथे पर अपने हाथों से रोली व चन्दन लगाकर जिलाधिकारी ने उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने छात्रों से उनका नाम पूछने के साथ कुछ प्रश्न किया।
छात्रों के ज़वाबों से प्रसन्न होकर बच्चों के लिए सभी के साथ तालियां भी बजवाई।
बच्चों को नियमित विद्यालय आने, साफ- सफाई से रहने नैतिकता के साथ जीवन में सफलता की ऊँचाइयों को प्राप्त करने की डीएम ने दिया प्रेरणा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य, विद्यालय के शिक्षक उमा शंकर यादव, रीना व डालिमा सिंह व छात्र छात्राएं रहे मौजूद।