Uncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023शिक्षा

अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने सड़क जाम 

शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी के वापसी की मांग को लेकर लगभग 2 घंटे तक सड़क को जाम किया ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा श्री बंशीधर नगर  से ….स्थानीय अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने विद्यालय गेट के समीप एनएच 75 को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किए गए शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी के वापसी की मांग को लेकर लगभग 2 घंटे तक सड़क को जाम किया ।

सड़क जाम में शामिल छात्राएं शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी को वापस बुलाओ ,प्रकाश चंद्र सोनी पर आरोप लगाए गए आरोप झूठे है का नारा लगा रहे थे । वहा पर उपस्थित छात्राओं ने बताया कि प्रकाश चंद्र सोनी अच्छे टीचर हैं वेअच्छे ढंग से हम लोगों को पढ़ाते थे उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद में थाना प्रभारी ,आदित्य नायक ,वीडियो अदिति गुप्ता, सीईओ विकास कुमार घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जाम लगा रहे छात्राओं को समझ कर जाम को मुक्त कराया ।वीडियो एवम सी ओ ने बतलाया कि मामले की जांच की जारी है जो भी दोषी होंगे उन पर नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा। इस मामले में अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सबिता गुप्ता ने बतलाया कि पूर्व में यहां पर पद स्थापित प्रकाश चंद्र सोनी शिक्षक थे जिनका व्यवहार उचित नहीं था कई मामले गलत व्यवहार के उनका प्रकाश में आया था एवं विद्यालय के कार्यों में भी वह बिना वजह हस्तक्षेप किया करते थे विद्यालय के बच्चों के बीच में गुटबाजी कर उन्हें बरगलाने का काम किया करते थे जिसकी शिकायत उन्होंने डीईओ कार्यालय में लिखित रूप से दी थी ।जिसके बाद उनका प्रतिनियुक्ति यहां से दूसरी जगह कर दिया गया है वहां जाने के पश्चात भी ग्रुप के माध्यम से यहां से कुछ बच्चियों के साथ जुड़े हुए हैं जिनका बरगलाकर वह विद्यालय एवम मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे है। उन्होंने अपने गांव से अपने भाई और कई लोगों को यहां पर भेज कर हंगामा करवाया है ।उन्होंने कहा कि हंगामा कर रही छात्राएं बगल के विद्यालय से आई हुई थी।उन्होंने कहा कि जांच के बाद सारी बाते सामने आएगी।मामले की सूचना के पश्चात क्षेत्र पदाधिकारी कैंसर रजा ने मामले की जानकारी ली एवं संबंधित लोगो से पूछताछ किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!