
कपिलवस्तु। नेपाल के कपिलवस्तु स्थित नापी कार्यालय के सर्वेक्षक बेचन प्रसाद गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रवक्ता नरहरि घिमिरे ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध काठमांडू की विशेष अदालत में मामला दायर किया गया। 35 हजार की रिश्वत लेते हुए आयोग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था।