Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बिहार में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना, इंतजार खत्म, 20 मिलीमीटर बारिश के साथ मानसून का आगाज

बिहार : करीब एक माह से हर तबके के लोग गर्मी से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। सुबह में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 20 एमएम बारिश हुई। पिछले काफी दिनों से जिले में ऐसी चिलचिलाती गर्मी पड़ रही थी कि हर कोई उमस और पसीने से परेशान था। यह परेशानी बारिश होने के साथ ही बहुत हद तक कम हो गई। लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली।

छह प्रखंडों में अच्छी बारिश
मंगलवार के बाद बुधवार को भी बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश की खबर मिल रही है। जिले के रीगा, परसौनी, बेलसंड, रुन्नीसैदपुर, डुमरा और बथनाहा प्रखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी थोड़ी कम बारिश हुई, लेकिन जिले भर में मॉनसूनी बारिश का आगाज हो गया। शहर में सड़कों पर पानी लग गया है। इसके चलते उमस भरी गर्मी से भले ही राहत मिल रही है, लेकिन शहर की सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। कुछ स्थानों पर पानी में गंदगी रहने से आवागमन में अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

बारिश से किसानों को सुकून
इस बारिश के बाद करीब महीने भर से ऐसी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान रामस्नेही कुशवाहा, अशरफी सिंह, मुकेश कुमार और सत्येंद्र झा ने बताया कि मॉनसून की पहली बारिश से खेतों में पानी जमा हो चुका है। इस बारिश से धान की नर्सरी समेत खेतों में लगे तमाम फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। हालांकि, एक दिन की बारिश से कुछ नहीं होगा। यदि लगातार तीन-चार दिन बारिश हुई, तो खेतों में इतना पानी जमा हो जाएगा कि किसान आराम से धान की रोपनी करवा सकते हैं।

छह दिनों तक बारिश का अनुमान
जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 10 से 20 एमएम बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 34 और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया कि भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी किये गये एडवाइजरी के अनुसार, अगले पांच-छह दिनों तक जिले में लगातार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इस दौरान प्रतिदिन पांच से 20 एमएम तक बारिश का पूर्वानुमान है, इसलिए जिलेवासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!