नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जनकारी के अनुसार, भंवरलाल पिता भूरा अहिरवार 52 बीते मंगलवार की शाम अपने घर में मौजूद कमरे की छत पर लगे पंखे के कड़े में फांसी का फंदा बनाया, और उस पर झूल गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, घटना पर सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां बुधवार सुबह मृतका का पीएम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा।
मामले में परिजनों का कहना है कि, मृतक भंवरलाल को करीब 6 महिने पहले जहरीली चित्ती ने काट लिया था, जिसके चलते उसे काफी परेशानी होने लगी, और वह परेशान भी था। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।