
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र में करीब चार दिनों से पानी न आने के कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है राजघाट नल सप्लाई के अलावा टाटा कंपनी द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन में भी जल सप्लाई नहीं हो रही।इस ओर नगर पालिका की ओर से भी ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है लोगों की परेशानी को देखते हुए वार्ड क्रमांक 09 के अंकित श्रीवास्तव द्वारा टैंकर की व्यवस्था की गई जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिली अंकित श्रीवास्तव द्वारा काफी समय से वार्ड वासियों को मुफ्त पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली हैं। इनके द्वारा पेयजल व्यवस्था के अलावा वार्ड की साफ-सफाई कार्य भी करवाया जा रहा है।