
विदिशा – l मंडी बामोरा के बरिष्ठ समाजसेवी ओर साहित्यकार श्रीकांत गुड़ा को भोपाल में उनके द्वारा लिखी पुस्तक “स्वस्थ कैसे रहें हम”के लिए हिमालय योग निकेतन समीति द्वारा के राजीव जैन”त्रिलोक”भोपाल (जो 6 भाषाओं में
लिखी 12 पुस्तकों के लेखक हैं व रक्षा मंत्रालय के राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित हैं) के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके पूर्व आपको अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन में तुलसी सम्मान मिल चुका है।श्रीकांत गुड़ा सामाजिक क्षेत्र मै भी सक्रिय रहते है उनके द्वारा बिभिन्न संश्थाओ मै ध्यान योग का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है श्रीकांत गुड़ा नगर मै ब्याप्त समस्याओ पर भी शासन प्रशासन स्तर पर पत्र द्वारा समस्याओ के समाधान के प्रयासरत रहते है उनका सामाजिक क्षेत्र मै नगर के लिए अमूल्य योगदान है