
सरदार शहर 14 अवैध कॉलोनियों को नगरपरिषद आयुक्त ने भेजा नोटिस:सरदारशहर नगरपरिषद के आयुक्त भगवानसिंह ने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों का सर्वे किया गया है, जिसमें नगरपरिषद से अनुमति नहीं ली गई।
भू-उपयोग परिवर्तन, 90-अ कार्रवाई और ले-आउट प्लान की कार्रवाई की गई है।
अवैध कॉलोनियों के नाम
कन्हैयालाल सुथार जीवणदेसर रोड,
सरदारशहर सुरजाराम मेघवाल जीवणदेसर रोड,
सरदारशहर वीआईपी कॉलोनी,
हनुमानगढ रोड, सरदारशहर कबीर नगर,
हनुमानगढ रोड,
सरदारशहर स्टार सिटी मार्केट आवासीय कॉलोनी,
हनुमानगढ रोड,
सरदारशहर आरके मार्केट,
हनुमानगढ रोड,
सरदारशहर जमींदारा विहार कॉलोनी,
तारानगर रोड सूर्य नगर कॉलोनी,
हनुमानगढ रोड भारत कॉलोनी,
हनुमानगढ रोड रहीम नगर, हनुमानगढ रोड शिव कॉलोनी,
गिडगिचिया रोड बाबा रामदेव कॉलोनी,
गिडगिचिया रोड शंकर कॉलोनी प्रथम,
बीकमसरा रोड शंकर कॉलोनी द्वितीय,
बीकमसरा रोड