सिद्धार्थ नगर ।बांसी कोतवाली के ग्राम जीवा में निवासी इशरावती के घर के सामने से जल निकासी के नाली गई है। इस नाली से उनके पट्टीदार की महिलाएं प्रेमा, माया पत्नी जोखन, साधना पत्नी भुक्की के घरों का पानी निकलता है। जिसको लेकर उनमें अक्सर विवाद होता रहता था। सुबह नाली को इसरावती बंद करने लगीं तो फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।महिलाओं में आपस मे धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसमें धक्का लगने से इसरावती गिर गईं और बेहोस हो गईं। स्वजन उन्हें लेकर पीएचसी बांसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा दिये गए मेमो के आधार पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।
कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी का कहना है कि मृतका के शरीर पर कहीं कोई गहरी चोट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी मृतक के स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।